Last modified on 4 सितम्बर 2018, at 18:06

लडूँगा मैं / चंद ताज़ा गुलाब तेरे नाम / शेरजंग गर्ग

नयन से दूर हैं जो उन नज़रों से लडूँगा मैं
चमन से दूर हैं जो उन बहारों से लडूँगा मैं
नहीं मैंने कभी की याचना संसार के सम्मुख
स्वयं तक़दीर के अपनी सितारों से लडूँगा मैं।