भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
लपक रहे हैं अँधेरे, हवा सुराग़ में है / शाहिद कबीर
Kavita Kosh से
लपक रहे हैं अँधेरे, हवा सुराग़ में है
ये देखना है कि कितना लहू चिराग़ में है
सब अपने-अपने चिराग़ों को ले के चलते हैं
किसी की शम्मा में लौ है किसी के दाग़ में है
किसी दलील से क़ाईल<ref>आश्वस्त</ref> न होंगे दीवाने
जो बात दिल में बसी है वही दिमाग़ में है
लपक रहा है हर इक़ सिम्त ख़ौफ़ का आसेब<ref>प्रेत</ref>
जो जंगलों में था कल तक वह आज बाग़ में है
महक रही है उजड़ कर भी ज़िंदगी "शाहिद"
किसी की याद की ख़ुश्बू अभी दिमाग़ में है
शब्दार्थ
<references/>