भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लपट नष्ट कर रही है / ओसिप मंदेलश्ताम

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: ओसिप मंदेलश्ताम  » संग्रह: तेरे क़दमों का संगीत
»  लपट नष्ट कर रही है

लपट

नष्ट कर रही है

मेरे इस जीवन को


अब मैं

पत्थर के नहीं

काठ के गीत गाऊंगा


काठ हल्का होता है

होता है खुरखुरा

हृदय बलूत वृक्ष का

और चप्पू मल्लाह के लिए

उसके एक टुकड़े में ही

होता है धरा


अच्छी तरह

ठोंकिए शहतीर

हथौड़ा चलाइए

काठ के स्वर्ग में


जहाँ चीज़ें होती हैं

इतनी हल्की


(रचनाकाल : 1915)