भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
लफ़्ज़ का दरिया उतरा दश्त-ए-मआनी फैला / अब्दुल अहद 'साज़'
Kavita Kosh से
लफ़्ज़ का दरिया उतरा दश्त-ए-मआनी फैला
मिस्रा-ए-ऊला ही में मिस्रा-ए-सानी फैला
कहीं छुपा होता है दवाम किसी लम्हे में
यूँ तो है सदियों पे जहान-ए-फ़ानी फैला
दानाई की दुनिया तंग है पेचीदा है
या-रब कुछ आसानी कर नादानी फैला
दामन-ए-तर ही में तो है अश्कों की नमी भी
रहने दे धरती पर यूँही पानी फैला
मँअफ़तें ही दर्ज हैं सब की फ़र्द-ए-अमल में
वरक़ कुशादा कर थोड़ी नुक़सानी फैला
किरदारों की पहचानें गुम होने लगी हैं
मेरे लेखक इतना भी न कहानी फैला