भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
लब पे हर लय सरगमी रहे / प्रेमरंजन अनिमेष
Kavita Kosh से
लब पे हर लय सरगमी रहे
कोई धुन क्यूँ मातमी रहे
दिल ही हो सबकी क़िताबे-पाक
सबको पढ़ना लाज़मी रहे
सूखे मत बाहर नदी कोई
आँखों में इतनी नमी रहे
आदमी को ढूँढ़े आदमी
सबमें ऐसी कुछ कमी रहे
रख हरी इनसानियत की पौध
और सब कुछ मौसमी रहे
शर्त इतनी सी खु़दाई की
आदमी - सा आदमी रहे
दुधमुँहे बच्चे के होंठों पर
हश्र तक धरती थमी रहे
तुझसे मिलने आऊँ जब 'अनिमेष'
ओस पत्तों पर जमी रहे