भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
लश्कर के ज़ुल्म / कैफ़ी आज़मी
Kavita Kosh से
दस्तूर क्या ये शहरे-सितमगर<ref>प्रिय का शहर</ref> के हो गए
जो सर उठा के निकले थे बे-सर के हो गए
ये शहर तो है आप का, आवाज़ किस की थी
देखा जो मुड़ के हमने तो पत्थर के हो गए
जब सर ढका तो पाँव खुले फिर ये सर खुला
टुकड़े इसी में पुरखों की चादर के हो गए
दिल में कोई सनम ही बचा, न ख़ुदा रहा
इस शहर पे ज़ुल्म भी लश्कर के हो गए
हम पे बहुत हँसे थे फ़रिश्ते सो देख लें
हम भी क़रीब गुम्बदे-बेदर<ref>आसमान</ref> के हो गए
शब्दार्थ
<references/>