भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लहरें / उर्मिल सत्यभूषण

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बलखाती लहरों पर लहरें
लहर लहर लहराती लहरें
पल पल बनती मिटती लहरें
उठ उठ कर गिर जाती लहरें
क्षणभंगुर जीवन की सरगम
पंचम स्वर में गाती लहरें
रूप सुधा बिखराती लहरें
छविरस से नहलाती लहरें
शैशव सी ये पुलकित लहरें
यौवन सी ये उन्मत्त लहरें
करके सैन बुलाती लहरें
जीवन मर्म बताती लहरें
जीना ये सिखलाती लहरें
हंसती और हंसाती लहरें
मस्ती मधु पिलाती लहरें
झूम रही बलखाती लहरें