Last modified on 16 अगस्त 2009, at 12:56

लहरों की बात / नंदकिशोर आचार्य

केवल आँख में ही नहीं होता जल
स्वर-ताल भी देखो
कैसे जल-तरंग-सी
लहरिया जाती है आधी रात

सुखा कर लहरों की चादर को
फैला देती बहती हवा
सवेरे दिखता है
फिर वही रेगिस्तान
संजोए छाती में
अपनी लहरों की बात।