भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लहर तीर पर पहुँचकर ख़ुशी से चिल्लायी, -- / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


लहर तीर पर पहुँचकर ख़ुशी से चिल्लायी, --
'मैं जीवन की बाज़ी जीत गयी,'
तभी सागर के तल से आवाज़ आयी--
'अब लौट भी आ,
तेरी अवधि बीत गयी!'