भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लाक्षारस के समान / अनुराधा पाण्डेय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

लाक्षारस के समान, तरुणी के गात देख, एक सांस में ही अलि, चाहे मद्य पान हो।
धवल-सी दंतपंक्ति, हीरक समान कांति, यौवन उद्दाम देख, भाव रतिमान हो।
तरुणी की तरुणाई, यौवन की अँगड़ाई, निरखि के काम मन, क्यों न मूर्त मान हो।
मेखला की रुनझुन, कौन न विकल सुन, रस सिक्त राग जब, कोकिल समान हो।