Last modified on 20 मार्च 2017, at 15:42

लाख हैं पाँव फंसे जालों में / विजय किशोर मानव

लाख हैं पांव फंसे जालों में
फिर भी हम होंगे उड़ने वालों में

जीना मुमकिन नहीं था प्यादों का,
अगर ये शह न होती चालों में

हैं मुक़बिल, हो काई भी तलवार
ख़ूब तेवर हैं बूढ़ी ढालों में

जिये अंधेरों के बाग़ी बनकर
किस तरह मर गए उजालों में