भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
लाजवन्ती धारणाएँ / अश्वघोष
Kavita Kosh से
लाजवन्ती धारणाएँ
पढ़ रहीं
नंगी कथाएँ
नीतियाँ बेहाल हैं
आदर्श की धज्जी उड़ी है,
रीतियाँ होकर
अपाहिज
कोशिशों के घर पड़ी है,
पुस्तकों में
क़ैद हैं नैतिक कथाएँ
मूल्य सारे
टूटकर बिखरे पड़े हैं,
प्रचलन को
स्वार्थ,
अब ज़िद पर अड़े हैं,
तेज़ होती जा रहीं
पछुआ हवाएँ ।