भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लाड़ले ये लाल / मुकुटधर पांडेय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कौन मानव हृदय के हैं मूर्तिमंत दुलार
राष्ट्र के निज देश के हैं कौन मूलाधार
जाति और समाज के हैं कौन गुण-गण-पोत
कौन संस्कृति सभ्यता की सुरसरि के स्रोत
स्कन्ध पर किनके हमारे गौरवों का भार
भव्य भावों के छिपे वे कौन हैं भण्डार
कौन हैं घर द्वार के परिवार के शृंगार
हेम हीरक से अधिक हैं कौन हिय के हार
कोन विद्या और वैभव के अतुल अवलम्ब
निहित है किनके करों में निखिल कला कदम्ब
अस्त्र शस्त्रों से सुसज्जित, लिए खंग कृपाण
कौन कल प्रहरी बनेंगे देश के बलवान
ये हमारे शिशु, हमारे ये लाल
भरत सम गुण रूप बल वाले हमारे बाल
जो सुनहले पंख वाले स्वप्न हैं साकार
विश्व मानव के मुकुट मणि मंजु महिमागार
किसलयों से भी सुकोमल, फूल से सुकुमार
धवल शशि से, जलद से जो सरस नवल विचार।