भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लाना होगा इंकलाब / लालित्य ललित

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बलात्कार पीड़िता का
भविष्य क्या है
कभी जानने की
कोशिश की किसी ने
हमें क्या पड़ी है !
कुलच्छनी, कमीनी
कुलटा है जी
हम माँ बेटी वाले लोग हैं
समाज में इज़्ज़त है
अड़ोसी ने पड़ोसी से कहा
लेकिन शर्मा जी
सुना है सामूहिक बलात्कार था
नहीं जी अपनी इच्छा से गई थी
हमें तो पहले ही शक था
मॉड बनती थी !
अब पता चला
कहने वाले बक गए
सुबकती रही छात्रा का -
दर्द कोई जान न पाया
तीसरी मंजिल से
छलांग लगा दी
मां-बाप जीते जी मर गए
अपराधी भयमुक्त
नील गगन में खुले
आम घूम रहे हैं
मानवाधिकार आयोग
महिला संगठन
कैंडिल लाइट
नेट पर प्रचार
‘हम एक हैं’ का मचता शोर
धीरे-धीरे शोर में लुप्त -
हुआ आरूषि हत्या कांड
सौम्या हत्या कांड
या यूं कह लीजिए
कि ये फ़ेहरिस्त इतनी -
लंबी है कि कुछ हो ही -
नहीं सकता
राजस्थान का भंवरी कांड
बाज़ार में बेपर्दा होते -
रिश्ते-नातों के नाजु़क -
पल जिम्मेवार कौन हैं ?
हम सब है जो सच्चाई से मुंह -
मोड़ चुके हैं
भरे-पूरे परिवार के
मुखिया होने पर
भी अशक्त हैं जिनके मुंह से
ज़बान चलाने के -
लिए खुलती है
सामने आने के लिए नहीं
गली-शहर, गांव दहलीज
में रुस्वा हो रही लड़की
महिला, विवाहिता या कामकाजी
ख़ामोश हैं चुप हैं
बाहर आना नहीं चाहती
लोग क्या कहेंगे
अरे इस दुविधा से
बाहर तो निकलो
एक साथ क़दम तो बढ़ाओ
ज़माना तुम्हारे साथ है
अब किसी द्रौपदी का
चीर हरण न होगा
एकता में बल है
औरत अगर ठान ले तो
दीवार चिनवा सकती है तो
दीवार गिरवा भी सकती है
चाहे कितनी मजबूत हो दीवार
अब तुम घबराना नहीं
मत घबराना
अब आया है ज़माना
जागो-जागो करो मुक़ाबला
अंधेरे से, दुष्टों से
लाओ सवेरा
गली-गली।