भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लालसा / महेन्द्र भटनागर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हम खाते नहीं,
केवल पेट भरते हैं,
चरते हैं।

(नियति है यह,
हमारी।)

खाते
तुम हो।

सृष्टि के
सर्वोत्तम पदार्थ

(हमारे लिए गतार्थ !)

विधाता के
सकल वरदान
संचित कर लिए
तुमने अपने लिए,
वंचित कर हमें।

(प्रकृति है यह,
तुम्हारी।)

न होगा बाँस
न बजेगी बाँसुरी

न होगा दाम
न परसेगी
माँ, सुस्वादु री !

मात्रा देखेंगे
या
कथाओं में सुनेंगे,

मूक मजबूर —

(बादाम-काजू-पिश्ते,
अंगूर,
खीर-मोहन, रस-गुल्ले-रबड़ी।
हम से दूर !)