भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
लाला-ज़ारों में ज़र्द फूल हूँ मैं / आबिद मुनावरी
Kavita Kosh से
लाला-ज़ारों में ज़र्द फूल हूँ मैं
फ़स्ल-ए-गुल है मगर मलूल हूँ मैं
चाँद-तारों को रश्क है मुझ पर
तेरे क़दमों की सिर्फ़ धूल हूँ मैं
क्यूँ मुझे संगसार करते हो
कब ये मैं ने कहा रसूल हूँ मैं
नूर-ए-सर-मस्ती-ए-अबद हूँ मगर
मय-ए-शफ़्फ़ाफ़ में हुलूल हूँ मैं
रंज-ओ-ग़म क्यूँ न मेरी क़द्र करें
बे-ग़रज़ और बा-उसूल हूँ मैं
चाँदनी क्या पयाम लाई है
आज कुछ और भी मलूल हूँ मैं
सब के हक़ में हूँ शाख़-ए-गुल लेकिन
सिर्फ़ अपने लिए बबूल हूँ मैं
मुझ पे ही यूरिश-ए-अलम क्यूँ है
जब हक़ीक़त में तेरी भूल हूँ मैं
ग़म-ए-हिज्राँ ही वो सही 'आबिद'
कोई तो है जिसे क़ुबूल हूँ मैं