भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ला इक ख़ुम-ए-शराब कि मौसम ख़राब है / साग़र सिद्दीकी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ला इक ख़ुम-ए-शराब कि मौसम ख़राब है
कर कोई इंक़लाब कि मौसम ख़राब है

ज़ुल्फ़ों को बे-ख़ुदी की रिदा में लपेट दे
साक़ी पए-शबाब कि मौसम ख़राब है

जाम-ओ-सुबू के होश ठिकाने नहीं रहे
मुतरिब उठा रुबाब कि मौसम ख़राब है

ग़ुंचों को ए'तिबार-ए-तुलू-ए-चमन नहीं
रुख़ से उलट नक़ाब कि मौसम ख़राब है

ऐ जाँ ! कोई तबस्सुम-ए-रंगीं की वारदात
फीका है माहताब कि मौसम ख़राब है