भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लिखकर रख छोड़े हैं / नईम

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

लिखकर रख छोडे हैं,
कुशल समाचारों के पत्र-
ख़ैरियत के ख़त।

उड़ गए हवाओं में
खुशबू वाले रूमाल।
जारज संतानों से
आड़े-तिरछे सवाल;

कतराया, ओढ़े हैं,
धूल के, पसीने के वस्त्र-
बोरियत के ख़त।

और मैं लिखूँ कब तक
जन्म-मरण का हिसाब,
मौसम की खुशहाली
काले-पीले गु़लाब;

शूल-सा मरोड़े हैं
बजट के बहारों के सत्र-
हैसियत के ख़त।

शीत लहर उमस भरे
मार्च फरवरी के दिन,
चंद्र पूर्णमासी के,
चौथ के, हुए वेतन

जितने भी थोड़े हैं
दुर्दिनों, गिरानी के मित्र,
कै़फियत के ख़त।