भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
लिखना तो चाहे ये टेसूवन / नईम
Kavita Kosh से
लिखना तो चाहे ये टेसूवन
बौराए आम,
लेकिन लिख बैठा मैं सूनापन
बदली की घाम।
मुखर आज हुआ मौन,
समझाए मुझे कौन?
गुर सारे बिसर गए,
भाव चढ़े, उतर गए।
कागद मसि क्या करते!
आखर पानी भरते।
क्षमायाचना कैसी?
घर में ही परदेशी।
करता हूँ प्रेषित कागद कोरे
यादों के नाम।
तुम जो हो एक सुबह सोनाली,
सतरंगी शाम।