भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लिखना है मुझे / आभा पूर्वे

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

राम से उपेक्षित
सीता के वियोग को
स्वर दिया वाल्मीकि ने
और रामायण बन गई
लेकिन तुम्हारे साथ रहकर भी
मैं जिस वनवास का वियोग
सह रही हूँ
उसको तो स्वर मुझे ही देना है
मुझे ही लिखना है
अपने लिए एक रामायण;
मेरे राम ।