भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
लिखना / मणि मोहन मेहता / अल-सादिक अल-रादी
Kavita Kosh से
उसने ख़ुद को
क़ैद कर लिया है
एक ख़ाली पृष्ठ में।
वो इसमें
एक घर बनाता है
एक स्त्री के लिए
जो खोलती है यहाँ
उसकी भीतरी दुनिया
वो दमकता है
इस दुनिया में
वो तड़पता है
इस दुनिया के लिए
और इसमें रहता है
बावज़ूद इसके
कि यह उसकी दुनिया नहीं।
अँग्रेज़ी से अनुवाद : मणि मोहन मेहता