Last modified on 6 जुलाई 2022, at 17:28

लिलॉक का पेड़ / अन्द्रेय वज़निसेंस्की / श्रीकान्त वर्मा

पेरिस की तरह है लिलॉक का पेड़,
जगर-मगर करती मधुमक्खियों-सी खिड़कियों से
हाथ में हिलाते हो तुम चाँदी की तरह चमचमाती
इमारतों का गुच्छा, भीगा और नम ।

गुनगुनाता, फूल-फूल पर डोलता
सुख और शोक में मौन
मधुमक्खी की तरह
मैं

बटोरता हूँ पेरिस
आँखों के कोष में

अँग्रेज़ी से अनुवाद : श्रीकांत वर्मा