भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लीजिए हमारी तरकारी रघुराई आज / महेन्द्र मिश्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

लीजिए हमारी तरकारी रघुराई आज
परवल ओ करैला के दुकान सभ हमारे है।
बैंगनी स्वेत लाल बड़ा छोटा बहुभांतिन के
लउका और कोंहड़ा तो अभी के तोर डारे हैं।
गेन्दरी और पालकी गुलाब-छड़ी भाजी नेक
केला है हजारा खाने जोग तो निहारे हैं।
द्विज महेन्द्र सस्ते दाम देइगें तुम्हारे हेत
जानत नहीं कीमत तू तो अबहीं सुकुमारे है।