भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
लुत्फ़ अब ज़ीस्त का ऐ गर्दिश-ए-अय्याम / 'अमानत' लखनवी
Kavita Kosh से
लुत्फ़ अब ज़ीस्त का ऐ गर्दिश-ए-अय्याम नहीं
मय नहीं यार नहीं शीशा नहीं जाम नहीं
कब मुझे याद रुख़ ओ ज़ुल्फ़-ए-सियह-फ़ाम नहीं
कोई शुग़ल इस के सिवा सुब्ह से ता शाम नहीं
हर सुख़न पर मुझे देता है वो बद-ख़ू दुश्नाम
कौन सी बात मेरी क़ाबिल-ए-ईनाम नहीं
नेक-नामी में दिला फ़िरक़ा-ए-उश्शाक़ हैं इश्क़
है वो बद-नाम मोहब्बत में जो बद-नाम नहीं
चेहरा-ए-यार के सौदे में कहा करता हूँ
रुख़ है ये सुब्ह नहीं ज़ुल्फ़ है ये शाम नहीं
बोसा आँखों का जो माँगा तो वो हँस कर बोले
देख लो दूर से खाने के ये बादाम नहीं
हल्का-ए-ज़ुल्फ़-ए-बताँ में है भरी निकहत-ए-गुल
ऐ दिल इस लाम में बू-ए-गुल-ए-इस्लाम नहीं
इब्तिदा इश्क़ की है देख 'अमानत' हुश्यार
ये वो आग़ाज़ है जिस का कोई अंजाम नहीं