भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लुत्फ़ फ़रमा सको तो आ जाओ / सैफ़ुद्दीन सैफ़

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

लुत्फ़ फ़रमा सको तो आ जाओ
आज भी आ सको तो आ जाओ

अपनी वुसअत में खो चुका हूँ मैं
राह दिखला सको तो आ जाओ

अब वो दिल ही नहीं वो ग़म ही नहीं
आरज़ू ला सको तो आ जाओ

ग़म-गुसारो बहुत उदास हूँ मैं
आज बहला सको तो आ जाओ

फ़ुर्सत-ए-नामा-ओ-पयाम कहाँ
अब तुम ही आ सको तो आ जाओ

वो रही ‘सैफ़’ मंज़िल-ए-हस्ती
दो क़दम आ सको तो आ जाओ