भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
लूनी नदी / दीपक जायसवाल
Kavita Kosh से
अमूमन नदियाँ समुन्दर में जाकर मिल जाती हैं
पूर्णता को धारण करते हुए
एक सुंदर जीवन जीते हुए
लेकिन कुछ नदियों को धरती सोख लेती है
या कोई रेगिस्तान उन्हें निगल जाता है
उम्रतलक अपनी हड्डियाँ
गलाने के बावजूद
ढेरों ढेर सारे लोग
एक सुंदर जीवन से कहीं बहुत दूर
गुमनाम मर जाते हैं
कोई समुन्दर उनका
इंतज़ार नहीं कर रहा होता