Last modified on 10 नवम्बर 2017, at 20:43

लेखक स्वयं अपने आपको समर्पित करता है ये पँक्तियाँ / व्लदीमिर मयकोव्स्की

प्रहार की तरह भारी
बज गए हैं चार

मुझ जैसा आदमी
सिर छिपाए तो कहाँ?
कहाँ है मेरे लिए बनी हुई कोई माँद ?

यदि मैं होता
महासागर जितना छोटा
उठता लहरों के पंजों पर
और कर आता चुम्बन चन्द्रमा का !
कहाँ मिलेगी मुझे
अपने जैसी प्रेमिका ?
समा नहीं पाएगी वह
इतने छोटे-से आकाश में ।

यदि मैं होता
करोड़पतियों जितना निर्धन !
पैसों की हृदय को क्‍या ज़रूरत ?
पर उसमें छिपा है लालची चोर ।
मेरी अभिलाषाओं की अनियन्त्रित भीड़ को
कैलिफोर्नियाओं का भी सोना पड़ जाता है कम ।
यदि मैं हकलाने लगता
दाँते
या पेत्राक की तरह
किसी के लिए तो प्रज्ज्वलित कर पाता अपना हृदय ।
दे पाता कविताओं से उसे ध्वस्त करने का आदेश ।
बार-बार
प्यार मेरा बनता रहेगा विजय द्वार :
जिसमें से गुज़रती रहेंगी
बिना चिह्न छोड़े प्रेमिकाएँ युगों-युगों की ।
यदि मैं होता
मेघ गर्जनाओं जितना शान्त —
कराहता
झकझोरता पृथ्वी की जीर्ण झोंपड़ी ।
निकाल पाऊँ यदि पूरी ताकत से आवाज़ें
तोड़ डालेंगे पुच्छलतारे पने हाथ
और दु:खों के बोझ से गिर आएँगे नीचे ।

ओ, यदि मैं होता
सूर्य जितना निस्तेज
आँखों की किरणों से चीर डालता रातें !
बहुत चाहता हूँ मैं पिलाना
धरती की प्यासी प्रकृति को अपना आलोक ।

चला जाऊँगा
घसीटता अपनी प्रेमिका को ।
न जाने किस ज्वरग्रस्‍त रात में
किन बलिष्‍ठ पुरुर्षों के वीर्य से
पैदा हुआ मैं
इतना बड़ा
और इतना अवांछित ?

मूल रूसी से अनुवाद : वरयाम सिंह