भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लेते रहो राम का नाम / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

लेते रहो राम का नाम।
जीवन सारा है संग्राम॥

जैसे हो सपना सुकुमार।
ऐसा सुंदर हरि अभिराम॥

छोड़ो मत अपनों का हाथ
सदा विपद में आये काम॥

चलें चक्रवत सूरज चाँद
कभी नहीं इनको विश्राम॥

मंजिल तुमको रही पुकार
मत ठहरो करने आराम॥