Last modified on 2 मई 2017, at 18:16

ले आये बगिया से / अनुभूति गुप्ता

ले आये बगिया से
फूलों को नोंचकर,
बगिया को चिन्तित
होने को छोड़कर।

अब-
क्या करोगे इनका
सुगन्ध से इनकी
अभिभूत होगे?
फिर, कुछ मिनटों बाद
गैलरी में हाथों से
मसलकर फेक दोगे।

क्या मिलता है
तुम्हें ये सब करके?
बगिया के हृदय को
दुःखों से भरके।

बड़ा मदमाते हो
हँसते हो अभिमान से,
स्तर में हीन हो
तुम तो
ड्योढ़ी पर पड़े
पायदान-से।