भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ले गया इश्क़ मुआ आज बयाना मुझसे / 'सज्जन' धर्मेन्द्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ले गया इश्क़ मुआ आज बयाना मुझसे।
अब ये माँगेगा शब-ओ-रोज़ बकाया मुझसे।

दफ़्न कर दूँगा मैं दिल में सभी अरमाँ लेकिन,
उठ तो जाए तेरे वादों का जनाज़ा मुझसे।

दर-ओ-दीवार पे चलने लगीं लाखों फ़िल्में,
खुल गया क्यूँ तेरी यादों का पिटारा मुझसे।

जी किया और वो उड़ के गया महबूब के पास,
लाख बेहतर है इक आज़ाद परिंदा मुझसे।

आतिश-ए-इश्क़ में जल-जल के नया हो ‘सज्जन’,
कह गया रात यही बात पतंगा मुझसे।