भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ले चलो उस गाँव, सजनी / कुमार रवींद्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम नदी हो
और हम हैं नाव, सजनी
 
घाट पहुँचे
धार में बहकर तुम्हारे नेह की हम
जान पाये सँग तुम्हारे
आस्तिकता देह की हम
 
सींचतीं तुम
जिसे निशि-दिन
हम वही हैं ठाँव, सजनी
 
टापुओं पर तुम्हें देखा
तुम उन्हें छूकर हँसीं थीं
धुनें कितनी बाँसुरी की
साँस में आकर बसीं थीं
 
जड़ों में
तुम हो समाईं
हम हुए वट-छाँव, सजनी
 
काठ के हम
और भीतर से, सखी, हम
खोखले हैं
तिरे तुम सँग
और लहरों में तुम्हारी
हम ढले हैं

जहाँ सूरज
अस्त होता
ले चलो उस गाँव, सजनी