भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लॉकडाउन से अनलॉक तक / चंदन द्विवेदी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब सुविधा के द्वार खुलेंगे
एक नहीं दो चार खुलेंगे

जीता जिसने लड़ी लड़ाई
हिम्मत से लड़ यार खुलेंगे

आंखों से इज़हार हुआ तो
होठों के इनकार खुलेंगे

बिक जाएंगे सभी खिलौने
जब अपने बाज़ार खुलेंगे

ताले जितने बड़े लगा लो
चाबी गर हो यार खुलेंगे