भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
लोकतंत्र / अरविन्द श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
दुनिया की सबसे निश्छल लड़की
यदि करती है मुझसे प्रेम
और कहती है ‘आई लव यू’
तो इसे मैं मानूँगा नहीं
और यदि मानता भी हूँ तो
उसे देने के लिए
मेरे पास कुछ भी नहीं है
और यदि एक झूठा
फरेब और मक्कार राजनेता
कहता है यही
तो कम से कम उसे देने के लिए
मेरे पास
एक ‘मत’ है !