भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
लोकतंत्र / ओम पुरोहित ‘कागद’
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
रामलाल !
तूं गाय जैसा आदमी है
इस लिए
घास खा !
वे बेचारे
शेर जैसे आदमी हैं
मांस खाएंगे
तेरा !
देखना !
भूखा न सोए
लोकतंत्र में ।
अनुवाद-अंकिता पुरोहित "कागदांश"