भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लोक की लाज औ सोच प्रलोक को / बोधा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

लोक की लाज औ सोच प्रलोक को, वारिये प्रीति के ऊपर दोऊ।
गाँव को गेह को देह को नातो, सनेह मैं हाँ तो करै पुनि सोऊ ॥

'बोध सु नीति निबाह करै, धर ऊपर जाके नहीं सिर होऊ ।
लोक की भीति डेरात जो मीत, तौ प्रीति के पैपरै जनि कोऊ ॥