भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
लोगों को बताता हूँ मैं आवाज़ की ताकत / श्याम कश्यप बेचैन
Kavita Kosh से
लोगों को बताता हूँ मैं आवाज़ की ताकत
शायर हूँ मेरे पास है अल्फ़ाज़ की ताक़त
कब तक बना रहेगा कोई आज की ताक़त
इक दिन तो रंग लाएगी नाराज़ की ताक़त
क्या ख़ाक काम आएगी जाँबाज़ की ताक़त
बुज़दिल भी है लिए नए अंदाज़ की ताक़त
उड़ता हूँ ख़यालों को लिए आसमान में
पर हैं नहीं, पर है अभी परवाज़ की ताकत
बेकार लड़ रहा है, अरे हार जाएगा
है पास में उसके, तेरे हमराज़ की ताक़त
अपने ही भाईयों पे झपटने लगेगा वो
चूजे़ को मिल ना जाए कहीं बाज की ताक़त