लोगों से यह सवाल करना / बाल गंगाधर 'बागी'
लोगों से यह सवाल करना
ईश्वर से क्या मिला तुम्हें कुछ?
पाखण्ड से क्या मिला तुम्हें कुछ?
सभी काम मानव करता है
कलम से ईश्वर रचता है
कर्मकाण्ड का विशाल वर्णन
कूटनीति से ही लिखता है
तर्कशक्ति विज्ञान न जिसमें
जनसमूह उलझा के रखना
लोगों से यह सवाल करना...
महाकाव्य पौराणिक रचना
लोगों में फैलाया है कैसे?
ऐतिहासिक जो कुछ भी नहीं
उसमें है भरमाया कैसे
यहीं से जातिवाद रचकर
स्मृतियों के पन्नों पर
विधान निर्मम बना डाला
अतार्किक बातों से भरकर
शुद्र स्त्री का दमन कर डाला
जाति वर्ण में बांटकर
क्या यही मनुवाद दिया है?
है आपस में लड़कर मरना
लोगों से यह सवाल करना...
निर्धन और अछूत बनकर
कई जातियों में बांट दिया
देवी देवता का निर्माण करोड़ों
मजलूमों पर लाद दिया
अस्त्र-शस्त्र भुजाधारी सब
शेर सांप जहरीला भी सब
शक्तिशाली पशु अपनाकर
पवन अग्नि जल अपनाकर
जल जंगल जमीन छीनकर
गांव के बाहर धकेल कर
मिला तुम्हें हक सम्मान?
यह राजनीत जन-मन से कहना
लोगों से यह सवाल करना...
गंगा जमुना कमल पीपल मंे
आस्थ का निर्माण किया
जल फूल वनस्पति संसाधन
कुछ लोगों ने ही हड़प लिया
गाय को माँ का रूप बताकर
जमीं को माँ कह हड़प लिया
जागो आदिवंश के जन-मन
इन बातों का विश्लेषण करता
लोगों से फिर सवाल करना...