भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
लोग कहते बदन से खाल तक / सर्वत एम जमाल
Kavita Kosh से
लोग कहते बदन से खाल तक
जबकि बिकते हैं यहाँ कंकाल तक
अब शिकारी की ख़ुशी मत पूछिए
कुछ परिंदे आ गए हैं जाल तक
है सभी कुछ आदमी के हाथ में
बाढ़, सूखा, आंधियाँ,भूचाल तक
गाँव में वर्दी का मतलब और है
जंगलों का राज है चौपाल तक
हमने देखे हैं हज़ारों अक्लमंद
हर किसी की सोच रोटी-दाल तक
एक थोड़ी सी तरावट जब मिली
तुम बदल देते हो अपनी चाल तक
जान दे देता है सर्वत आदमी
आन की ख़ातिर यहाँ कंगाल तक