भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
लोग किस रंग में नहाए हैं / रवि सिन्हा
Kavita Kosh से
लोग किस रंग में नहाए हैं
हम तो दामन बचा के आए हैं
सुर्ख़ होगा तो ख़ून ही होगा
शाह-ओ-सुल्तान ने बहाए हैं
आप ही तख़्त पे बिठाते हैं
आसमाँ सर पे क्यूँ उठाए हैं
भूख दौलत के साथ रहती है
वक़्त ने फ़लसफ़े सिखाए हैं
तुम समन्दर के पार आए थे
हम भी दर्रे से पार आए हैं
ज़लज़ले बेवजह नहीं आते
झगड़े तहज़ीब ने दबाए हैं
सच यही है कि झूठ कुछ भी नहीं
ख़ल्क़ ने फ़ैसले सुनाए हैं