भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
लोग नहीं नष्ट होने वाले / संजय चतुर्वेदी
Kavita Kosh से
हो सकता है हमारा मूल्यांकन हो
विद्वान लोग हमारी उपेक्षा करते-करते नहीं रहें
लोग फिर भी रहेंगे
जंगल जल जाएँ
पहाड़ समतल हो जाएँ
नदियाँ उड़ जाएँ हवा में
लोग नहीं नष्ट होने वाले
चाहे नष्ट हो जाएँ उनके प्राणाधार
उनके श्रीमान भाग जाएँ दूसरी दुनिया में
जंगल जल जाने के बाद भी
हम सब बाक़ी रहेंगे।