हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
एक सेठ था
लूट-खसोट उसका धर्म-कर्म था
लोग उसके नाम पर कुढ़ते थे
एक दिन उसने
एक फिल्मी हीरोइन के साथ
जोड़ी बना ली
लोगों का कुढ़ना
अपने-आप बंद हो गया
लोग जोड़ी को चाहने लगे.