भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
लोग सारे भले नहीं होते / चित्रांश खरे
Kavita Kosh से
लोग सारे भले नहीं होते
हां मगर सब बुरे नहीं होते
मुद्दतों देखभाल है लाज़िम
पेड़ यूं ही खड़े नहीं होते
वो पतंगों का प्यार क्या जाने
जिनके घर में दिये नहीं होते
इश्क छुपकर कोई भले करले
राज़ उनके छुपे नहीं होते
ख्वाब उनको हसीन लगता है
नींद से जो जगे नहीं होते
फुल समझा न होता शोलों को
हाथ मेरे जले नहीं होते
प्यार छूता नहीं अगर दिल को
शेर हमनें कहे नहीं होते