भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लोरी / एलैन कान / देवेश पथ सारिया

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं हर वक़्त वही खाना पसंद करती हूँ
और सोचती हूँ कि बाक़ी सब खाना प्लास्टिक से बना है

जब सारी दुनिया प्लास्टिक से बनी हो
सारी दुनिया तुम्हारी तरफ़ मुस्कुराती है।

मूल अंग्रेज़ी से अनुवाद : देवेश पथ सारिया