भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लोहा / बैर्तोल्त ब्रेष्त / उज्ज्वल भट्टाचार्य

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सपने में आज रात को
देखा मैंने ज़बर्दस्त तूफ़ान ।

मचान को जकड़ लिया उसने
बकसुओं को उखाड़ फेंका उसने
जो लोहे का था, गिर पड़ा ।

लेकिन जो कुछ लकड़ी का था
झुक गया और रह गया ।

1953

मूल जर्मन भाषा से अनुवाद : उज्ज्वल भट्टाचार्य