भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
लो भुला दिया / शिवबहादुर सिंह भदौरिया
Kavita Kosh से
लो भुला दिया
मैंने।
अहं के कदम्ब चढ़ा
बाँसुरी वादक-न कही,
सिद्धि औ प्रसिद्धि की
दुकानों में
बिका हुआ साधक-
न कहो;
देख तो लिया होगा:
कैसे मोती से जीवन को
घुँघची से-
तुला दिया
मैंने।