भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वंचना / महेन्द्र भटनागर
Kavita Kosh से
जिसको समझा था वरदान
वही अभिशाप बन गया !
चमका ही था अभिनव चाँद
गगन में मेघ छा गये,
महका ही था मेरा बाग
कि सिर पर वज्र आ गये,
- जिसको समझा था शुभ पुण्य
- वही कटु पाप बन गया !
जिसको पा जीवन में स्वप्न
सँजोये ; व्यंग्य अब बने,
जगमग करता जिन पर स्वर्ण
वही अब क्षार से सने,
- जिसको समझा था सुख-सार
- वही संताप बन गया !