भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वक़्ते-रुख़सत यूँ करम फ़रमाइए / तुम्हारे लिए, बस / मधुप मोहता

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वक़्ते-रुख़सत यूँ करम फ़रमाइए
जाते-जाते जान भी ले जाइए,

राह में बैठा हूँ कब से मुंतज़िर
आइए, अब आप तो आ जाइए,

चाँदनी, बरसात, ख़ुशबू, कहकशाँ
कैसे भी हों आप अब आ जाइए,

आप से अपनी यही है इल्तिज़ा
आप मेरे घर में अब बस जाइए,

आप से आती है ख़ुशबू हर घड़ी
आइए साँसें मेरी महकाइए।