भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वक़्ते-रुख़्सत आंख से आंसू नहीं बहने दिया / ईश्वरदत्त अंजुम
Kavita Kosh से
वक़्ते-रुख़्सत आंख से आंसू नहीं बहने दिया
आंसुओं को हम ने हाले-दिल नहीं कहने दिया
दे गया पैगामे-उल्फ़त आंखों आंखों में मुझे
लब-कुशाई की न उस ने फ़ासिला रहने दिया
दो दिलों ने बात कर के दूरियों के बावजूद
सिलसिला इक गुफ्तगू का दरमियाँ रहने दिया
टीस दिल में आज भी है दफ़्न, बीते वक़्त की
क्यों न उस ने हाल दिल का बरमला कहने दिया
रो दिये थे फेर कर मुंह जिस घड़ी बिछुडा था वो
हम ने अपने दिल को सैले-अश्क़ में बहने दिया
अब भी तन्हाई में उसको याद कर लेता हूँ मैं
जिस ने हाले-दिल न मुझको आज तक कहने दिया
फिर न पूछा हाल मेरा, फिर न ली कोई खबर
उस ने 'अंजुम' मुझ को मेरे हाल पर रहने दिया।