भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वक़्त ऐसा भी चल के आता है / राम नाथ बेख़बर
Kavita Kosh से
वक़्त ऐसा भी चल के आता है
दर्द दिल का पिघल के आता है।
ज़ख्म भरते नहीं हैं उसके तो
रोज मरहम बदल के आता है।
लूट लेंगे वो निर्भया को फिर
कौन घर से निकल के आता है।
भूखा प्यासा है झोपड़ी में जो
रोज खेतों में जल के आता है।
चाँद हर दिन नया सा है लगता
अपना चोला बदल के आता है।
बन्द होती हैं जब कई राहें
रस्ता नूतन निकल के आता है।
अक्स मेरा है कॉर्बन कॉपी
मेरे साँचे में ढ़ल के आता है।