भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वक़्त कहता है सँभल जाओ कहीं ऐसा न हो / अंबर खरबंदा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 
वक़्त कहता है सँभल जाओ कहीं ऐसा न हो
वो भी हो जाए कभी जो आपने सोचा न हो

दिल की हर दीवार पर चिपकी हैं यूं ख़ामोशियाँ
एक मुद्दत से यहाँ जैसे कोई रहता न हो


आज भी दुनिया बड़ी ही ख़ूबसूरत है, मगर
शर्त इतनी है तुम्हारी आँख में जाला न हो

थी ग़मों की भीड़ लेकिन इक ख़ुशी भी थी वहीं
हाँ, ये मुम्किन है के तुमने ग़ौर से देखा न हो

अब भी उठते हैं मेरे बारे में रह-रह कर सवाल
जैसे मुझको दोस्तो! तुमने कभी परखा न हो
 
दोस्तो! हालात का तुम से तक़ाज़ा है यही
अब ग़ज़ल में ज़ुल्फ़ का, रुख़्सार का चर्चा न हो

मैं इन्हीं बातों में ‘अंबर’ उम्र भर उलझा रहा
ये न हो. वो भी न हो, ऐसा न हो, वैसा न हो